According to religious beliefs, observing this Ekadashi fast gives birth to a child. Lord Vishnu is worshiped while observing a fast on the day of Sawan Putrada Ekadashi and worshiping the child form of Lord Krishna and wishing for a child. This year Sawan Putrada Ekadashi is on Wednesday, 18th August.
सावन पुत्रदा एकादशी के दिन व्रत रखते हुए भगवान विष्णु की आराधना की जाती है और भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरुप की पूजा करते हुए संतान की कामना करते हैं। इस वर्ष सावन पुत्रदा एकादशी आज 18 अगस्त दिन बुधवार को है। हिन्दी पंचांग के अनुसार, सावन शुक्ल एकादशी तिथि 18 अगस्त को प्रात: 03:20 बजे प्रारंभ हुई है और इसका समापन 18 अगस्त की देरी रात 01:05 बजे होगा।
#PutradaEkadashi2021